पाकिस्तान से भारत को डराने वाली खबर आई है.
पाकिस्तान से 50000 लोग गायब हो गए हैं गायब हुए यह पाकिस्तानी आगे चलकर भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं वैसे तो पूरा का पूरा पाकिस्तान भारत के लिए एक मुसीबत ही है लेकिन पाकिस्तान से 50000 लोगों का गायब होना दुनिया को हैरान कर रहा है बताया जा रहा है कि 50000 से ज्यादा लोग पाकिस्तान से धार्मिक यात्रा का बहाना बनाकर निकल गए और उसके बाद लौटे ही नहीं खुद पाकिस्तान सरकार में धार्मिक मामलों के मंत्री चौधरी सालिक हुसैन ने इस बात की जानकारी दी है.
शुरुआती जांच में पता लगा है कि यह सभी पाकिस्तानी इराक गए थे और फिर वहीं से गायब हो गए इराक ने भी कहा है कि तीर्थ यात्रा का बहाना बनाकर यह पाकिस्तानी हमारे देश में आए तो थे लेकिन अब किधर है इसके बारे में हम जांच कर रहे हैं आपको बता दें कि पाकिस्तानियों के लिए इराक नया गढ़ बन गया है यह पाकिस्तानी इराक पहुंचते हैं उसके बाद दूसरे देशों में चुपचाप निकल जाते हैं इराक और सीरिया जैसे देशों से हजारों लोग शरणार्थी बनकर यूरोप में जाते हैं इन्हीं की आड़ में पाकिस्तानी भी यूरोप निकल जाते हैं.
ज्यादातर पाकिस्तानी गैर कानूनी तरीके से यूरोप में घुसते हैं डराने वाली बात यह है कि यूरोप में जाकर यह पाकिस्तानी आपराधिक घटनाओं में शामिल हो जाते हैं भारतीय समुदाय के लोगों पर हमला करते हैं हाल ही में तुर्की से खबर आई थी कि पाकिस्तान के तीन शरणार्थियों ने एक भारतीय नागरिक को किडनैप कर लिया वह तो समय रहते पुलिस ने इन पाकिस्तानियों को पकड़ लिया जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 2 सालों में 8 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी देश छोड़कर भाग चुके हैं.
मजे की बात देखिए कि हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने अपने देश से 8 लाख अफगान शरणार्थियों को भी निकाल दिया था पाकिस्तान ने कहा था कि हम अफगानिस्तानी हों को पाल नहीं सकते लेकिन अब खुद पाकिस्तान के आठ लाख लोग दूसरे देशों पर बोझ बन रहे हैं विदेशों में बसे भारतीय लोगों को सावधान रहना चाहिए तुर्की ब्रिटेन जर्मनी किर्गिस्तान कंबोडिया जैसे देशों से खबर आई थी कि पाकिस्तानियों ने वहां भारतीयों पर अटैक किया आप यह जानकर भी हैरान हो जाएंगे कि पाकिस्तान की 15 से भी ज्यादा एयर होस्टेस कनाडा में गायब हो चुकी हैं.
यह विमान में बैठकर पाकिस्तान से उड़ती हैं जब इनका विमान कनाडा पहुंचता है तो यह किसी को बिना बताए कनाडा में गायब हो जाती हैं पाकिस्तान से एक और कराने वाली खबर यह आई है कि करांची को दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक शहर घोषित कर दिया गया है सुरक्षा , जोखिम, अपराध, हिंसा और आतंकवाद में जबरदस्त इजाफे के बाद कराची को यह गजब सम्मान मिला है अब पड़ोसी ऐसा हो तो अपने घर में भी माहौल खराब हो सकता है.