मुंबई पुलिस के सामने एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बारे में सुनकर हर किसी के होश फक्ता हो जाए इसका सब से हैरान करने वाला पहलू तो यह है कि जो वारदात सामने आई है वह महाराष्ट्र से है लेकिन रिएक्शन सात समंदर पार से आ रहे हैं दरअसल एक विदेशी महिला का वीडियो बेहद वायरल हो रहा है जो कि भारत से है महिला खतरनाक जंगल में एक पेड़ से बध मिली उसके पैर लोहे के जंजीरों से बधे देखे गए उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि घने जंगल में महिला कैसे रही होगी.
महिला की पहचान
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग का है 28 जुलाई को शाम के वक्त कुछ चरवाहे जंगल की तरफ जा रहे थे उस वक्त उन्हें किसी महिला के रोने की आवाज आती है चरवाहे डर डर कर आगे बढ़ते हैं और फिर उन्हें एक महिला मिलती है जिसके बाद चरवाहे तुरंत पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना देते हैं.
एक विदेशी महिला के जंगल के भीतर जंजीरों से जकड़े होने की बात सुनकर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए वो भागी-भागी मौके पर पहुंची और उसने जंजीर में जकड़ी लड़की को आजाद करवाया वो लड़की बेतहाशा रो रही थी और उसकी हालत बता रही थी कि वह कई दिनों से यूं ही भूखी प्यासी यहां पेड़ से बदी पड़ी है.
महिला की मानसिक और स्वास्थ्य स्थिति
पुलिस ने उस विदेशी महिला को आजाद करवाने के बाद सबसे पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद महिला से बात करने की कोशिश की गई सूत्रों के अनुसार शनिवार को महिला की हालत में कु सुधार होने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ करनी चाहि लेकिन महिला कुछ भी बोल पाने में असमर्थ थी इसके बाद विदेशी महिला ने कागज और पेन मांगा और पुलिस को अपना संक्षिप्त बयान लिख कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक जो विदेशी महिला जंगल में पेड़ से बध मिली वह अमेरिकन है उसका नाम ललिता के बताया जा रहा है और तमिलनाडु के एक शख्स के साथ उसने शादी की थी लेकिन उसी ने महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसे जंगल में इस हाल में छोड़ दिया पुलिस ने पाया कि महिला की मानसिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है महिला के लिखित बयान के मुताबिक उसके पति ने ही पहले उसे इंजेक्शन लगाया और उसे जंगल में लाकर पेड़ से बांध दिया महिला का दावा है कि उसके भारतीय पति ने उसे पिछले 40 दिनों से भूखा रखा था विदेशी महिला ने खुद को अमेरिकन बताया और उसका राशन कार्ड तमिलनाडु का पाया गया है.
पुलिस के अनुसार मामले की जांच
इसलिए पुलिस की एक टीम इस मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है पुलिस की एक टीम आज तमिलनाडु गई है इसके अलावा पुलिस ने उस महिला के सिलसिले में अमेरिकी दूतावास से भी संपर्क साधा है पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को यहां से करीब 450 किमी दूर सोनू रली गांव में एक चरवाहे ने उसकी चीख सुनी जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि महिला जंजीरों से बध हुई है इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी अधिकारी ने बताया कि महिला को सामंत वाड़ी के एक अस्पताल और फिर सिंधुदुर्ग के अरसी अस्पताल ले जाया गया वहां पता चला कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
उसकी मानसिक और स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया फिलहाल वह खतरे से बाहर है उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह मानसिक समस्याओं से ग्रस्त है हमें उसके पास से मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन मिले हैं अधिकारी के मुताबिक जांच के तहत पुलिस की टीमें महिला के रिश्तेदारों और जानने वालों का पता लगाने के लिए तमिलनाडु गोवा और दूसरी जगहों पर रवाना हो गई है फिलहाल इस वायरल वीडियो पर आपकी जो भी राय है हमें कमेंट करके जरूर बताए.