सावन की चौथी सोमवारी के दिन यानी कि 12 अगस्त 2024 को बिहार के जहानाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया दरअसल जहानाबाद के मखदूमपुर प्रखंड के वाना पहाड़ी पर स्थित बाबा सिंधे शवर नाथ मंदिर में ऐसी भगदड़ मची कि इसमें आठ लोगों की मौत हो गई वहीं जानकारी के मुताबिक इस घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए बता दें कि घटना का कारण जानने के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है इसी बीच भगदड़ का एक लाइव वीडियो सामने आया है वीडियो में एक फूल दुकानदार को श्रद्धालु से झड़प करते हुए देखा जा सकता है इस दौरान फूल दुकानदार एकाएक दुकान से कूदकर किसी से मारपीट करने लगा मारपीट होता देख वहां मौजूद श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे जिसके बाद भीड़ में भगदड़ मची और एक दूसरे पर लोग गिरने लगे जबकि वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि भीड़ को मैनेज करने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नजर नहीं आ रहे हैं.
हालांकि वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि वहां मौजूद कुछ लोग सीढ़ी पर गिरे लोगों को खींच कर निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भीड़ के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो पाया जिसके बाद भगदड़ में चीख पुकार मचने लगी और इस घटना में महिला समेत 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया बता दें कि घटना के बाद पुलिस हरकत में जरूर आई लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है.