Begusarai: बेगूसराय के तिलरथ में ट्रेन से गिरने पर एक महिला की हुई है मौत, मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये सारा घटना तिलरथ स्टेशन की मृतक महिला की पहचान बलिया थाना के कंचन देवी के रूप मे कि गई है. परिजन ने बताया कंचन देवी ने पसीनजार ट्रेन से जारी रहीं थीं, तिलरथ स्टेशन पर गिरने से ये काफी घायल हो गई थी. तुरंत ही महिला को Begusarai के सदर अस्पताल में ले गया था इलाज के दौरान ही मौत हो गई है
मौत के खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया वहीं तिलरथ थाने की पुलिस ने सव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए Begusarai सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.
