देश के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत फ्री सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत उन महिलाओं को लाभ पहुँचाया जा रहा हैं जो स्वरोज़गार करके जीवन व्यापन करना चाहती हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको सरकार द्वारा जारी Free Silai Machine Yojana की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।
फ्री सिलाई मशीन योजना | Phree Silaee Masheen Yojana
वास्तव में फ्री सिलाई मशीन योजना के नाम से सरकार द्वारा वर्तमान में कोई योजना नहीं चलाई जा रही हैं। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत ही महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की जा रही हैं। इस योजना के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना नाम लोकप्रिय हो चुका हैं। विश्वकर्मा योजना में विभिन्न क्षेत्रों के कामगारों को उचित प्रशिक्षण तथा टूल किट के लिए आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता हैं।
सिलाई मशीन के लिये आवेदन करने वाली महिलाओं को भारत सरकार 15,000 रुपए का आर्थिक अनुदान प्रदान कर रही हैं। इस धनराशि के ज़रिए महिलाएँ सिलाई मशीन तथा सिलाई के लिए ज़रूरी अन्य उपकरण ख़रीद सकती हैं।
सिलाई मशीन ई वाउचर | Silaee Masheen ee vauchar
सिलाई मशीन के लिये दिये जा रहे अनुदान की राशि महिलाओं के बैंक खातों में नहीं दी जाएगी। सरकार लाभार्थी महिलाओं को एक Free Silai Machine Toolkit E-Voucher के माध्यम से यह राशि प्रदान कर रही हैं। इस ई वाउचर के माध्यम से महिला सिलाई मशीन विक्रेता के पास डायरेक्ट पेमेंट कर सकती हैं। ई वाउचर का पैसा किसी भी बैंक खाते में ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता हैं।
विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत सिलाई मशीन अनुदान के लिए सरकार के सुनिश्चित उद्देश्यों की जानकारी नीचे सूची के ज़रिए दी जा रही हैं साथ ही इस योजना से प्राप्त होने वाले मुख्य लाभ भी यहाँ बतायें जा रहे हैं।
योजना का उद्देश्य तथा लाभ
- सिलाई मशीन योजना के ज़रिए देश के ग्रामीण तथा दूरस्थ इलाक़ों की महिलाओं को रोज़गार प्राप्त होगा।
- महिलाएँ को परिवार तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
- योजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोज़गार उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बनाना हैं।
- देश तथा समाज के विकास में महिलाओं को भागीदारी देने के अवसर प्रदान करना।
इन महिलाओं को मिलेगी सिलाई मशीन
- ऐसी महिलाएँ जो स्वरोज़गार करती हैं तथा छोटे स्तर पर कार्य करती हैं।
- इनमें घर से काम काम करने वाली महिलाएँ, किसी बुटीक में कार्य करने वाली महिलाएँ आदि शामिल हैं।
- ऐसी महिलाएँ जिनके परिवार की आय कम हो।
- बीपीएल श्रेणी के परिवार की सभी महिलाएँ।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए वे महिलाएँ पात्र नहीं होगी जो सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं।
- जिन महिलाओं के पति किसी सरकारी नौकरी में हैं वे भी इसमें आवेदन नहीं कर सकती हैं।
आवेदन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट
फ्री सिलाई मशीन अनुदान प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इन दस्तावेज़ो की आवश्यकता होती हैं- आवेदक महिला के व्यक्तिगत दस्तावेज़ो में उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो तथा निवास प्रमाण, आदि। इसके साथ ही महिला का आयु प्रमाण पत्र भी माँगा जाता हैं।
फ्री सिलाई मशीन अनुदान का लाभ लेने के लिए इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही हैं। इस प्रक्रिया का अनुसरण करके आप Free Silai Machine Yojana में आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं।
ऐसे करें फ्री सिलाई मशीन के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सिलाई मशीन में ऑनलाइन आवेदन विश्वकर्मा योजना के माध्यम से ही लिए जाते हैं।
- आवेदन करने के लिए PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in को खोलें।
- इसके बाद होम पेज पर Log In के सेक्शन में जायें तथा Applicant/ Beneficiary Login के विकल्प का चयन करें।
- अब इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से लोग इन करें।
- लोग इन करने के बाद आवेदन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की सूची आ जाएगी।
- सिलाई के क्षेत्र का चयन करें तथा आवेदन पत्र भर के दस्तावेज़ो सहित सबमिट कर दे।
सिलाई मशीन के लिए ऑफलाइन आवेदन
फ्री सिलाई मशीन अनुदान के लिए आप ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप आपको अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा तथा आवेदन के लिए माँगे जाने वाले सभी ज़रूरी दस्तावेज़ो की फोटोकॉपी देनी होगी। इसके बाद सीएससी सेंटर द्वारा आपका फ़ार्म ऑनलाइन सबमिट कर दिया जाएगा।
Latest News
-
Making Business, Finance, and Technology Simple, Smart, and Human

Harvkat Hindi News App हर खबर सबसे पहले Install Walk into any corporate lobby, open a financial newspaper, or scroll through the endless chatter on social media, and you’ll hear the same buzzwords thrown around: liquidity crunch, angel investors, AI disruption, tax arbitrage, ESG mandates. For most people, these terms sound intimidating like a foreign…
-
भाजपा नेता का बयान विवादित बयान, किसी खान को न बनने दे मेयर

Harvkat Hindi News App हर खबर सबसे पहले Install Mumbai: भाजपा के नवनियुक्त मुंबई अध्यक्ष अमित साटम ने एक विवादास्पद टिप्पणी कर राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। उन्होंने विजय संकल्प रैली में कहा कि आगामी बीएमसी चुनाव शहर की “सुरक्षा” के लिए अहम हैं और किसी “खान” को मुंबई का मेयर नहीं बनना चाहिए। उनके…
-
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: छोटा राजन की सजा पर लगी रोक हटाई

Harvkat Hindi News App हर खबर सबसे पहले Install अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने 2001 के होटल व्यवसायी जया शेट्टी मर्डर केस में उसकी सजा पर लगी रोक को हटा दिया है। बुधवार को जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने बॉम्बे…
