रोहतास (बिक्रमगंज): सतुआनी के दिन उस समय मातम पसर गया जब एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे तीन चचेरे भाइयों की बाइक पिकअप वैन से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के तेंदूनी टोला के पास सोमवार को घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक जम्होरी के रहने वाले थे और अपने भांजे के तिलक समारोह के लिए मझिआंव, गोरॉरी जा रहे थे। तिलक की तैयारी के लिए वे बाजार से सामान खरीदने के उद्देश्य से निकले थे कि तभी तेंदूनी टोला के पास सामने से आ रही पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में 18 वर्षीय विशाल पासवान, जो स्वर्गीय हरीराम पासवान का पुत्र था, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोनू कुमार, पुत्र श्रीराम पासवान, ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे युवक जोगिंदर पासवान का एक पैर टूट गया है और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। दो जवान बेटों की एक साथ मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
जिस दिन घर में खुशियों की तैयारी हो रही थी, उसी दिन दो चचेरे भाइयों की अंतिम यात्रा की तैयारी करनी पड़ गई। यह हादसा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।