और इसी बीच बड़ी खबर यह है कि अग्निवीर पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है केंद्रीय पुलिस बलों में भी अब उनको नौकरी मिलेगी पूर्व अग्नि ब्यूरो के लिए 10 फीदी पद आरक्षित कर दिए गए केंद्रीय पुलिस फोर्सेस में केंद्रीय पुलिस बलों में भी 10 फीदी आरक्षण अब पूर्व अग्निवीर को मिलेगा फिजिकल टेस्ट में भी पूर्व अग्नि वरो को छूट मिलेगी इसके साथ ही साथ सेंट्रल इंडस्टियल सिक्योरिटी फोर्सेस यानी CISF में भी 10% पदों को आरक्षित कर दिया गया अग्निवीर के लिए
दो चीजें सामने आ गई है पहले से सेना के अंदर अग्निवीर के लिए 25% पदों को आरक्षित किया गया था और अब 10 फीसद जो पद है वह केंद्रीय पुलिस बल में कर दिए
