आज की बड़ी खबर मंझौल पुलिस ने किया सालों से फरार वारंटी को गिरफ्तार भेजा जेल शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत एक खैरा टोला से अपर थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर वारंटी रंजन सदा को गिरफ्तार कर लिया उक्त बाबत अपर थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि बेगूसराय पुलिस कप्तान मनीष कुमार के आदेशानुसार कई सालों से फरार अभियुक्त मंझौल खैरा टोला निवासी बाटो सदा के पुत्र स्थाई वारंटी रंजन सदा को गिरफ्तार कर विधिवत न्याय अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के पश्चात जेल भेज दिया गया है.
छापेमारी दल में पीएसआई मृत्युंजय कुमार के साथ मंझौल पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!