अयोध्या में रामलला सख्त पहरे में रहते हैं लेकिन कल रात NSG कमांडो ने राम मंदिर को घेर लिया चप्पे-चप्पे पर कमांडो राम लला को किसी भी तरह के खतरे से बचाने के लिए पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद हो गए राम मंदिर के आसपास दुकानों को भी बंद करने के लिए कह दिया गया आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा अभेद्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
वैसे 22 जुलाई से यहां एक महीने तक झूला उत्सव भी है एनएसज आखिर इतनी रात क्यों गए रामलला के दरबार में जानते हैं इस स्पेशल रिपोर्ट में , अयोध्या धाम के भव्य राम मंदिर में रामलला की पूजा अर्चना हो रही है और अब से कुछ देर बाद ला विश्राम करेंगे. इस बीच बाहर कमांडो की हलचल तेज हो गई है राम जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 11 से जवान श्री राम जन्मभूमि परिसर में दाखिल हो रहे हैं.
एक अफसर बाकी कमांडो को अपनी अपनी पोजीशन लेने को कह रहा है यह रात का वक्त है करीब 10 बजे बख्तरबंद गाड़िया भी खड़ी है NSG के कमांडो किसी भी हाल में रामलला की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने देंगे चाहे कुछ हो जाए , देन रात अचानक सायरन बचता है और यहां के व्यापारियों को दुकाने बंद करने का आदेश होता है और देखते ही देखते बड़ी संख्या में सुरक्षा बल यहां पर पहुंच जाते हैं.
यहां आम लोगों को भी पहले से ही तैयार रहने को कहा गया था CO साब AO साब आए उन्होंने कहा कि आप लोग अभी कोई गुप्त सूचना मिली दुकान आप लोग बंद कर दीजिए कम होने वाला है खास बात यह है कि जवानों ने इमरजेंसी में आतंकियों से निपटने की भी तैयारी की एनजी के जवान 17 जुलाई को यहां पहुंचे थे दो दिन की गोपनीय बैठक और शादी वर्दी में खास जगहों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया था.
तीसरे दिन यानी कल शुक्रवार रात पूरी मुस्तैद से सुरक्षा की गई 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तब से हर दिन करीब 1.5 लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं वीकेंड प पर यहां संख्या दो लाख तक पहुंच जाती है
