प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा: चाईबासा और गढ़वा में जनसभाएं, सुरक्षा और तैयारियों का युद्धस्तर पर प्रबंध
4 नवंबर, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के चाईबासा और गढ़वा में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जबरदस्त उत्साह है, वहीं प्रशासन युद्ध स्तर पर सुरक्षा और अन्य तैयारियों में जुटा हुआ है। झारखंड विधानसभा चुनाव की रणभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उतर रहे हैं, जिससे बीजेपी का चुनावी अभियान और तेज होने की उम्मीद है।
गढ़वा के सभा स्थल की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने संभाल लिया है। हेलीपैड, मंच, और पूरा सभा स्थल डॉग स्क्वाड के माध्यम से बारीकी से जांचा गया है। सभा स्थल के चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई है। जिले के एसपी भी खुद तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। गढ़वा जिले में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है, जिसे लेकर स्थानीय जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
बीजेपी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर आमंत्रण दे रहे हैं। गढ़वा के निवासियों में प्रधानमंत्री को देखने की उत्सुकता का आलम यह है कि लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, बीजेपी के इस अभियान पर विपक्षी पार्टी जेएमएम ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। राज्य सरकार के मंत्री और गढ़वा से जेएमएम उम्मीदवार मिथिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत है, लेकिन जनता अब जुमलेबाजी और हथकंडों से उब चुकी है और उन्हें विकास चाहिए। उन्होंने बीजेपी के पिछले कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि पांच साल के कार्यों की तुलना में उनके 14 साल का कार्यभार कम साबित हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा झारखंड चुनाव में कितना प्रभाव डालता है, इसका आकलन चुनाव के परिणाम से ही किया जा सकेगा। लेकिन बीजेपी की ओर से लगातार गृहमंत्री अमित शाह और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैलियों के माध्यम से झारखंड में माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट – हरवक्त न्यूज़
