कल की बड़ी खबर वोडाफोन-आइडिया से जुड़ी रही। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी मोबाइल टैरिफ में करीब 20% तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज 21 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज शनिवार (29 जून) की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. जियो-एयरटेल के बाद VI के रिचार्ज भी 20% तक महंगे: ₹179 का प्लान अब ₹199 में मिलेगा, नई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी
भारत के दो सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी शुक्रवार 28 जून को मोबाइल टैरिफ में करीब 20% तक बढ़ोतरी की घोषणा की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। VI का अब 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है।
वहीं, 269 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा रोजाना मिलता है। नई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी। वहीं, जियो ने कल यानी 27 जून और एयरटेल 28 जून की सुबह की नई दरों वाले प्लान्स का ऐलान किया था। इन दोनों कंपनियों के अपडेटेड प्लान्स 3 जुलाई से लागू होंगे।
2. रिलायंस का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपए के पार: ये मुकाम हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी, शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
रिलायंस इंडस्ट्रीज 21 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। जियो के रिचार्ज प्लान 25% तक महंगे करने के ऐलान के बाद आज रिलायंस का शेयर करीब 2% चढ़कर रिकॉर्ड 3,162 रुपए के हाई पर पहुंच गया। इसके कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा है।
4 महीने पहले फरवरी 2024 में कंपनी ने पहली बार 20 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप को पार किया था। इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ का लेवल पार किया था। 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार निकला था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज दर मिलती रहेगी: FY25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए सभी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
सरकार ने सभी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY25) के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार (28 जून) को नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के लिए भी सभी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
इसका मतलब है कि जुलाई-सितंबर 2024-25 तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% और सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज दर मिलती रहेगी। सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर फैसला लेने से पहले देश की लिक्विडिटी स्थिति और महंगाई पर भी नजर रखती है। हालांकि, PPF, NSC और KVP समेत छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है। स्मॉल सेविंग स्कीमों पर ब्याज दरें 4% से 8.2% के बीच हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा शेयर बाजार: सेंसेक्स 210 अंक की गिरावट के साथ 79,032 पर बंद, निफ्टी भी 33 अंक गिरा
शेयर बाजार ने 28 जून को लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई बनाया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,671 और निफ्टी ने 24,174 का हाई बनाया। हालांकि, बाद में मार्केट में गिरावट देखने को मिली।
दिनभर कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 210 अंक की गिरावट के साथ 79,032 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 33 अंक की गिरावट रही, ये 24,010 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा 4 जुलाई को लॉन्च होगा: इसमें गूगल AI-जैमिनी, 4-इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले और रिवर्स चार्जिंग; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹75,000
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला अगले हफ्ते यानी 4 जुलाई को भारत में ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है।
वहीं, इसमें 4 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले कंपनी ने दिया है। मोटोरोला का दावा है कि रेजर 50 अल्ट्रा का डिस्प्ले किसी भी फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले की तुलना में सबसे बड़ा है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शेयर किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने गूगल की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें…
बेहतर रिटर्न के लिए कॉन्ट्रा फंड में निवेश का ऑप्शन: अंडर-परफॉर्मिंग स्टॉक्स में निवेश होता है इसका पैसा, 1 साल में दिया 57.54% तक का रिटर्न
अगर आप ऐसे स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं जो अभी अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में वह बेहतर रिटर्न दे सकें। हालांकि, इसके लिए आपको कंपनियों के फंडामेंटल को देखना होगा, जिसके लिए काफी रिसर्च करनी होती है।
इसके लिए आपको अपने काम के अलावा अलग से समय निकालना होता है। ऐसे में अगर आपके पास इतना समय नहीं है तो आप कॉन्ट्रा म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। कॉन्ट्रा फंड में भी निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स निवेश किया जाता है जो वर्तमान में अच्छा परफार्म नहीं कर रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ग्रो पर लगे धोखाधड़ी के आरोप: यूजर का दावा- निवेश के पैसे डूबे; इस घटना से निवेशकों के लिए क्या हैं लर्निंग्स
इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म ग्रो पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। यूजर ने दावा कि उसने 2020 में पराग पारिख म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपए निवेश किया। निवेश का ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल रहा और निवेश का फोलियो नंबर भी जनरेट हुआ।
लेकिन जब वह रिडीम करना चाहा, तो पता चला कि निवेश हुआ ही नहीं था। इस मामले में ग्रो और निवेशक दोनों की ओर से निवेश के जरूरी कंपोनेंट्स की अनदेखी हुई। ग्रो ने कहा कि टेक्निकल फॉल्ट हुई और उसे ठीक किया जाएगा। लेकिन, इस पूरे मामले में निवेशकों के लिए कई सीख हैं, जो उन्हें निवेश के पहले और पूरे निवेश के दौरान ध्यान रखनी चाहिए।