Bundelkhand University, BU Jhansi तीसरी बार Uttar Pradesh B.Ed. Joint Entrance Examination 2025 आयोजित कर रही है। जो भी उम्मीदवार Bachelor of Education (B.Ed) में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले पूरी सूचना अवश्य पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

कार्यक्रम तिथि
आवेदन प्रारंभ 15 फरवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 मार्च 2025
विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि 15 मार्च 2025
परीक्षा तिथि अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड उपलब्ध परीक्षा से पूर्व
परिणाम घोषित मई 2025
काउंसलिंग शुरू जून 2025

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क (बिना विलंब शुल्क) शुल्क (विलंब शुल्क सहित)
General/OBC/EWS ₹1400/- ₹2000/-
SC/ST ₹700/- ₹1000/-

पात्रता मानदंड

कोर्स का नाम अवधि पात्रता
Bachelor of Education (B.Ed) 2 वर्ष बैचलर/मास्टर डिग्री (50% मार्क्स, इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए 55% मार्क्स)

प्रतिभागी विश्वविद्यालय

  • University of Lucknow (LU), Lucknow
  • Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University, Bareilly
  • Dr Bhim Rao Ambedkar University, Agra
  • Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, Faizabad
  • Chaudhary Charan Singh University, Meerut
  • Bundelkhand University, Jhansi
  • …और भी (पूर्ण सूची के लिए अधिसूचना पढ़ें)

आवश्यक दस्तावेज

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन कॉपी)
  • दोनों हाथ की इंडेक्स फिंगर स्कैन कॉपी
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर (रनिंग हैंड) स्कैन कॉपी
  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज

नोट: आवेदन फॉर्म को Bundelkhand University, Jhansi भेजने की आवश्यकता नहीं है।

महत्वपूर्ण लिंक