अगर आप किसी शारीरिक कष्ट में या फिर किसी बात को लेकर संशय में है या फिर कोई भय आपके ऊपर मंडरा रहा हो या फिर कोई संकट आपको खा रहा हो, तो हम एक ही संकट मोचन याद आते हैं और वह है हमारे प्यारे हनुमान जी !
ऐसा कहा जाता है कि श्री हनुमान चालीसा में 40 चौपाइयां हैं और ये उस क्रम में लिखी गई है जो एक आम आदमी की जिंदगी का क्रम होता है. माना यह जाता है कि तुलसीदास जी ने चालीसा की रचना हनुमान जी को गुरु बना के भगवान राम को पाने के लिए की थी, अगर आप सिर्फ हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं. तो यह आपको भीतरी शक्ति देगी लेकिन अगर आप इसके अर्थ में छिपे जिंदगी के सूत्र समझ लें तो यह आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिला देगी.
हनुमान चालीसा सनातन परंपरा में लिखी गई पहली चालीसा है बाकी सभी चालीसा एं इसके बाद लिखी गई हैं हनुमान चालीसा की शुरुआत से अंत तक सफलता के कई सूत्र उसमें छुपे है.
तो चलिए आइए जानते हैं कि हनुमान चालीसा से आप अपनी जिंदगी में किस तरह के बदलाव ला सकते हैं.
1. अगर आप हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करते हैं तो इसमें सबसे पहली जो चीज आपको मिलती है ना वह है आध्यात्मिक बल कहते हैं कि आध्यात्मिक बल से ही आत्मिक बल प्राप्त होता है और आत्मिक बल से ही हम शारीरिक बल प्राप्त करके हर तरह के रोग से लड़कर उस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.
2. दूसरा हनुमान चालीसा के प्रतिदिन पाठ से हम हमारा मनोबल भी बढ़ता है नित्य हनुमान चालीसा पढ़ने से पवित्रता की भावना का विकास होता है जो हमारे मनोबल को बढ़ाता है.
3. अब तीसरा अकारण भय और तनाव से मुक्ति दिलाती है हनुमान चालीसा देखिए हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है. (भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे या फिर एक और पंक्ति है सब सुख लह तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना )
ये चौपाई मन में अकारण भय हो तो समाप्त कर देती है हनुमान चालीसा का पाठ आपको भय और तनाव से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर है नित्य हनुमान चालीसा पढ़ने से आप में आध्यात्मिक बल, आत्मिक बल और मनोबल बढ़ता है. इससे पवित्रता की भावना महसूस होती है शरीर में हल्का पन लगता है और व्यक्ति खुद को निरोगी महसूस करता है इससे भय तनाव और असुरक्षा की भावना हट जाती है.
Latest News
इसी एप्लीकेशन की मदद से हर महीने करें घर बैठे ₹30,000 की कमाई, रोजाना सिर्फ एक घंटा काम
WhatsApp Channel Join Now EarnKaro Work From Home: घर बैठे कमाएं 30,000 रुपये महीना घर बैठे पैसे कमाने के अवसर को कौन छोड़ना चाहेगा? आजकल जब नौकरी की मांग बढ़ रही है और कई लोग फ्रीलांसिंग या एक्स्ट्रा इनकम के बारे में सोच रहे हैं, ऐसे में EarnKaro जैसे प्लेटफॉर्म एक बेहतरीन विकल्प साबित हो…
Donald Trump की जीत पर Putin, Netanyahu, Jinping समेत World Leaders क्या बोले ? | US Elections 2024
WhatsApp Channel Join Now अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, विश्व नेताओं की प्रतिक्रियाएं वॉशिंगटन, 7 नवंबर 2024 – अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत हासिल करते हुए अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ कर लिया है। ट्रंप को 538 में से…
2025 में भारत का दौरा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
WhatsApp Channel Join Now बड़ी ख़बर: 2025 में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत का दौरा करेंगे। यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम है क्योंकि ट्रंप, जो कि 2020 में भारत आए थे, अब फिर से भारत आने की तैयारी में हैं। क्वाड एक समूह है, जिसे…