विस्तार | expansion
भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें सुपर-8 में आमने-सामने होंगी। बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच में भारत जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगा। रोहित शर्मा की सेना ग्रुप-स्टेज पर तीन मैच जीतकर यहां आई है जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं, अफगानिस्तान को उनके आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
भारत ने जीती टी20 सीरीज | India won the T20 series
भारतीय टीम ने इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराया था। भारत ने राशिद खान की टीम के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला डबल सुपरओवर में गया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस हिसाब से रोहित शर्मा की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा मुकाबला जीतने के लिए उतरेगी। सुपर-8 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वेस्टइंडीज की पिचें स्पिनर्स के मुफीद होती हैं। ऐसे में कुलदीप या चहल में से किसी को खेलने का मौका मिल सकता है।
क्या कहती है मौसम रिपोर्ट? | What does the weather report say?
अमेरिका में खेले गए कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भी बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था। ऐसे में फैंस को इस मैच को लेकर चिंता सता रही है। बता दें कि मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना 14 फीसदी है। इसका अर्थ यह है कि बारिश इस मुकाबले में बाधा बन सकती है। 20 जून को मैच का तापमान अधिकतम 31 डिग्री तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहेगा।
कैसी रेहगी पिच? | What kind of pitch will it be?
बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। स्पिनर्स के लिए वेस्टइंडीज की पिचें हमेशा से ही मुफीद रही हैं। वहीं, यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है। ऐसे में टॉस की यहां अहम भूमिका होगी।
दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स | Records of both teams
दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 में कुल आठ मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने सात मैच जीते हैं। वहीं, एक का कोई नतीजा नहीं निकला। टी20 विश्व कप में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। भारतीय टीम ने तीनों ही मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी। इतना ही नहीं दोनों के बीच पिछले तीन मैच भारत ने ही जीते हैं।