प्रेम प्रसंग, गर्भावस्था और शादी के बीच थप्पड़ – दारोगा सचिन कुमार सस्पेंड
नवादा (बिहार): बिहार के नवादा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेम प्रसंग शादी तक तो पहुंचा, लेकिन मंडप में ही विवाद इतना बढ़ गया कि दारोगा सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, नवादा में तैनात दारोगा सचिन कुमार और महिला कांस्टेबल सुमन कुमारी के बीच साल 2023 से प्रेम संबंध थे। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने, जिससे सुमन गर्भवती हो गईं। जब सुमन ने शादी की बात उठाई, तो सचिन ने इससे इनकार कर दिया।
काफी दबाव के बाद, जब सुमन ने मामला दर्ज कराने की चेतावनी दी, तब जाकर सचिन शादी के लिए राज़ी हुआ। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन विवाह समारोह के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि पूरी घटना सुर्खियों में आ गई।
मंडप में दूल्हे ने दुल्हन को जड़ दिया थप्पड़!
जब विवाह की रस्में चल रही थीं, तभी अचानक दारोगा सचिन कुमार ने सरेआम कांस्टेबल सुमन कुमारी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और मामला बढ़ता चला गया।
सचिन कुमार सस्पेंड
इस घटना के बाद मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा और दारोगा सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।
फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। इस घटना ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है और चर्चा का विषय बन गई है।