भारत की सुरक्षा एजेंसियों का साहसिक ऑपरेशन: अफ्रीका से आतंकी को दबोच लाया गया
भारत ने एक बार फिर अपनी सुरक्षा क्षमताओं का लोहा मनवाते हुए ऐसा कदम उठाया है, जिसने दुश्मन देशों और आतंकियों की नींद उड़ा दी है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अफ्रीका के देश रवांडा में छुपे एक खतरनाक आतंकी सलमान रहमान खान को चुपचाप गिरफ्तार कर भारत ला दिया।
कौन है सलमान रहमान खान?
सलमान रहमान खान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है। उस पर बेंगलुरु के हेब्बल इलाके में आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सप्लाई करने का आरोप है। भारतीय एजेंसियों को पता चला कि वह भारत से करीब 6000 किलोमीटर दूर रवांडा में छुपा हुआ है।
ऑपरेशन कैसे हुआ?
इस जानकारी के बाद सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशंस सेंटर ने एनआईए और इंटरपोल के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया। कई कानूनी और कूटनीतिक प्रक्रियाओं के बाद सलमान को प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया।
पिछले एक महीने में तीसरा ऑपरेशन
भारतीय एजेंसियों ने पिछले एक महीने में तीन बड़े अपराधियों को विदेशी धरती से गिरफ्तार किया है।
- बरकत अली खान: मुंबई हमलों में विस्फोटक सप्लाई करने के आरोपी बरकत को सऊदी अरब से लाया गया।
- रेहान: एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले इस अपराधी को भी सऊदी अरब से गिरफ्तार किया गया।
आतंकियों और अपराधियों पर भारत का शिकंजा
भारत पिछले एक साल में 26 से ज्यादा अपराधियों और आतंकियों को विदेशों से वापस ला चुका है। 2021 के बाद से यह संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि आतंकी अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं।
कनाडा और पाकिस्तान पर सवाल
भारत ने कनाडा को भी अपराधियों और आतंकियों की लिस्ट सौंपी है, लेकिन कनाडा ने अब तक कोई सहयोग नहीं किया। इसके विपरीत, पाकिस्तान ने आतंकियों को भारत को सौंपने से साफ इनकार कर दिया है। भारत ने जवाब में आतंकियों को उनके घरों में ही खत्म करने का सिलसिला तेज कर दिया है।
संदेश स्पष्ट है
सलमान रहमान खान जैसे आतंकियों को अब यह समझ लेना चाहिए कि वे भारत से भागकर बच नहीं सकते। भारतीय एजेंसियां उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ़कर लाने और सजा देने का सामर्थ्य रखती हैं।
यह ऑपरेशन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की न केवल ताकत का प्रमाण है, बल्कि इस बात का संदेश भी है कि भारत की धरती पर आतंक फैलाने वाले कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।
