India Pakistan Tension Live Updates: पाकिस्तानी हैकर्स ने की भारतीय सेना की वेबसाइट हैक करने की कोशिश, LoC पर फायरिंग भी तेज
नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। इस बीच पाकिस्तान ने अब भारत के खिलाफ साइबर वॉर की शुरुआत कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी हैकरों ने भारतीय सेना की वेबसाइट को निशाना बनाते हुए हैकिंग की कोशिश की, हालांकि भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते इस हमले को विफल कर दिया।
वहीं दूसरी ओर, भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। ये कदम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की उकसावे भरी बयानबाज़ी और हरकतों के चलते उठाया गया है।
ख्वाजा आसिफ ने दावा किया था कि भारत जल्द ही पाकिस्तान पर हमला कर सकता है, जिसके बाद से पाकिस्तानी सेना को अलर्ट मोड में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सेना ने सरकार को संभावित हमले के बारे में सूचित कर दिया है।
इस तनावपूर्ण माहौल के बीच पाकिस्तानी सेना ने लगातार पांचवीं बार नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका सधा हुआ और प्रभावी जवाब दिया। सेना के अनुसार, 28-29 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसमें छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं, देश की साइबर एजेंसियां भी पूरी तरह सतर्क हैं और डिजिटल मोर्चे पर किसी भी हमले से निपटने के लिए तैयार हैं।