
MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद पर सख्त संदेश देते हुए हाल ही में सामने आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी वीडियो का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” से उनके ठिकाने तबाह कर दिए। उन्होंने गर्व से कहा कि आज का भारत घर में घुसकर मारने वाला है और किसी परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं है।
पीएम मोदी ने बताया कि 16 सितंबर को जैश के आतंकी मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह रो-रोकर अपने हालात बता रहा था। वीडियो में उसने स्वीकार किया था कि भारत की कार्रवाई से आतंकी मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है और मां भारती की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विश्वकर्मा जयंती पर औद्योगिक विकास की बड़ी सौगात
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कौशल निर्माण से राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान देने वाले करोड़ों लोगों को वह नमन करते हैं। साथ ही उन्होंने मां वाग्देवी को भी स्मरण किया।
पीएम मोदी ने बताया कि इस पावन अवसर पर देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास धार में किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पार्क भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देगा, किसानों को उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा और युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध होगा। मोदी ने इस औद्योगिक परियोजना को देश के लिए एक नई दिशा बताकर सभी देशवासियों को बधाई दी।