Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर एक बेहद विवादित बयान दे दिया है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से जुड़ी टिप्पणियों को लेकर राउत ने पवार को “मूर्ख नेता” और “आधा पाकिस्तानी” तक कह डाला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अजित पवार के भीतर पाकिस्तानी खून बहता है। इस बयान से राज्य की राजनीति में गरमा-गरमी तेज हो गई है।
अजित पवार का बयान और विवाद की शुरुआत
दरअसल, रविवार को खेले गए एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। अजित पवार ने इस मैच को लेकर कहा था कि क्रिकेट को खेल की तरह देखा जाना चाहिए और इसे राजनीतिक या भावनात्मक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “भारत की आबादी 140 करोड़ है, ऐसे में राय का अलग-अलग होना स्वाभाविक है। कुछ लोग तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से मैच न कराने के पक्ष में होंगे, जबकि कुछ लोग खेल को खेल की तरह देखेंगे और उसका समर्थन करेंगे।”
राउत ने दिया तीखा जवाब
अजित पवार की इस टिप्पणी पर संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बातचीत में राउत ने कहा, “वह एक मूर्ख नेता हैं, आधे पाकिस्तानी हैं। अगर अजित पवार ऐसा कहते हैं, तो उनमें पाकिस्तानी खून बहता है। यह भाषा किसी देशभक्त नागरिक की नहीं हो सकती।” राउत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर पवार के परिवार का कोई सदस्य पहलगाम हमले में शहीद हुए 26 लोगों में शामिल होता, तो वह इस तरह का बयान कभी नहीं देते।
