Stree Movie Real Story: बॉस बॉलीवुड के इतिहास में अगर सबसे ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड एंडिंग्स की बात होगी ना तो एक ऐसी फिल्म जिसने सच में दिमाग को शर्मिंदा कर दिया था स्त्री ( Stree ) यह सच में कुछ भी कर सकती है फिल्म के लास्ट सीन से एक्चुअली फिल्म को खत्म नहीं शुरू भी कर सकती है और अब थिएटर्स में घुसकर दो घंटे लंबी चौड़ी फिल्म से उसका क्रेडिट भी छीन सकती है क्योंकि टिकट मुंजा का जरूर है लेकिन मिलने सब Stree से आए हैं.
Stree 2 Movie का डिजर आ गया है बहुत साल की सबसे बड़ी फिल्म जिसको एक्चुअली में काफी लोगों ने इग्नोर करने की भारी गलती कर दी थी लेकिन अब गलती अपने आप सुधार लोगे जब एक एक बार Stree 2 का डिजर देखोगे, एकदम बवाल चीज है टोटली अलग (The Unexpected) जैसी फिल्म की एंडिंग वैसी इसकी शुरुआत है.
जिस लेवल का सस्पेंस Stree One के क्लाइमैक्स (Climax) में था ना उससे भी 10 कदम आगे निकल गया है इस Stree 2 का डिजर सिर्फ चोटी के साथ डाले गए सीन की वजह से डिजर का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर पूरे एक मिनट में सब कुछ आराम से देखने के बाद किसी को ढंग से समझ नहीं आया है अपनी स्त्री हीरो है या फिर खतरनाक विलन (श्रद्धा) के कैरेक्टर को लेकर जो मिस्ट्री (Mystery) पार्ट 1 में बनाई गई थी उसको और ज्यादा भयानक बना दिया है, Stree 2 के डिजर ने क्योंकि डिजर को देखकर ऐसा लगेगा फिल्म में श्रद्धा का सिर्फ एक रोल नहीं होगा मतलब इनके अलग-अलग डिफरेंट वर्जंस हो सकते हैं कहानी में इस बार शायद डिजर में ये चुड़ैल वाले कैरेक्टर का पास्ट भी दिखाया गया है माने भूतनी बनने से पहले ये स्त्री की विलन की कहानी कहां से और कैसे शुरू हुई.
समझ रहे हो ना डिजर एक है लेकिन स्त्री डबल है एक तो वो अपनी ओरिजिनल वाली जिनको विक्की भैया ने आजाद कर दिया था पिछली वाली फिल्म में लेकिन ये दूसरी वाली श्रद्धा कपूर का कैरेक्टर इसको क्या चाहिए और ये गांव वालों के पीछे क्यों पड़ी है डिजर ने इस सवाल को और ज्यादा उलझा दिया है प्लस बस इस बार फिल्म में किसी सरकटे शैतान की बात भी हो रही है जिसका छोटा सा हिंट टीजर में भी डाला गया है. एक बुक में छपी हुई फोटो की तरह मतलब इस बार स्त्री में सिर्फ स्त्री नहीं पुरुष कैटेगरी से भी कोई डेंजरस कैरेक्टर आने वाला है जिसको शायद मेन फिल्म के लिए छुपा के रखा जाएगा.
गुड न्यूज़ ये है कि पुरानी फिल्म के सारे एक्टर्स रिपीट किए गए हैं जिसमें स्पेशली पंकज सर को वापस देखकर काफी अच्छा लगा मुझे डिजर में पिछली बार की तरह प्रोफेसर साहब के पास उनके स्टूडेंट्स एक नई पहेली लेकर आए हैं जिसको सब लोग थोड़ा डर के सुलझा रहे हैं लेकिन इस बार बात पंकज सर के हाथ से निकल गई है क्योंकि गांव वाले स्त्री के पास गए हैं मदद मांगने ( ओ स्त्री रक्षा करना ) इस बार टैगलाइन बदल गई है.
वैसे डर से याद आया डिजर में कुछ खतरनाक सींस भी हैं भाई माने अभी सब कुछ डिटेल में रिवील नहीं किया लेकिन हिंट दे दिया है पार्ट 2 पार्ट 1 से ज्यादा डरावना होने वाला है, 6 साल बाद विजुअल्स में भी काफी इंप्रूवमेंट किया है तो अंधेरे से डरने को तैयार रहना. वैसे मानना पड़ेगा श्रद्धा का स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है उनको देखकर ऐसा लग रहा है कल ही तो थिएटर में मुलाकात हुई थी पूरे 6 साल बाद कनेक्शन सेम टू सेम वैसे का वैसा फील हो रहा है इनको स्क्रीन पर देखते ही और श्रद्धा की चोटी को कोई कैसे इग्नोर कर सकता है लेकिन जो चीज स्त्री ( Stree ) को 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनाने वाली है वो है इसका फैमिली कंटेंट एक कॉमेडी वाला साइड वो इस डिजर में भी क्लियर नजर आ रहा है.
भूले तो नहीं हो गे आप वो फेमस डायलॉग विकी प्लीज और फिर राजकुमार राव का वो पलट पलट वाला सीन जब स्त्री ( Stree ) का फेस रिवील हुआ था. सेम वैसा ही कुछ रिपीट किया है Stree 2 के डिजर में इसबार वो पुराना महल जहां इतना बड़ा कांड हुआ था उसकी झलक भी टीजर में डाली गई है अच्छा एक सरप्राइज है कमाल वाला, स्त्री दो नहीं तीन-तीन भी हो सकती हैं. तमन्ना भाटिया ये भी फिल्म का पार्ट होने वाली है ( सीक्रेट अनएक्सपेक्टेड रोल ) देखो डिजर में इनका सीन देखकर ऐसा जरूर लग रहा है कि ये सेम टू सेम वही काम करेंगी जो नौरा फतेही ने किया था फर्स्ट पार्ट में लेकिन अंदर की खबर बताऊं तमन्ना का रोल कहानी के लिए बहुत इंपॉर्टेंट हो सकता है ये जो सर कटा है ना वो किसी तरह इनके साथ कनेक्टेड हो सकता है.
Stree 2 Release Date 2024
बॉस एक बात की गारंटी है स्त्री टू ( Stree 2 Movie ) का डिजर देखने के बाद 15 अगस्त को थिएटर्स में सिर्फ एक फिल्म के टिकट्स बिकेंगे जिसके बाहर बड़ा-बड़ा लिखा होगा हाउसफुल अब टीजर में एक नहीं तीन-तीन स्त्री से मिलवा दिया और क्या बच्चे की जान लोगे श्रद्धा का कमबैक करा दिया थैंक यू बोलो मुंजा भैया को हॉरर यूनिवर्स रेडी सर आप बस अगस्त तक का इंतजार कर लो सिनेमा में वो दिन भी जल्दी आएगा जब एक हीरोइन की फिल्म बाकी हीरोज पे भारी पड़ जाएगी और जो लोग टेंशन ले रहे हैं थिएटर नई गए तो डिजर कैसे देख पाएंगे कुछ घंटों की बात है गुरु स्त्री आपसे घर में मिलने आ जाएगी online OK
Stree 2 Official Trailer Videos
-
Sahebpur Kamal विधानसभा चुनाव 2025: राउंड 13 तक RJD उम्मीदवार की बड़ी बढ़त

Harvkat Hindi News App हर खबर सबसे पहले Install Sahebpur Kamal (AC-145), बिहार | नवम्बर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों की गिनती जारी है और साहेबपुर कमाल सीट से राउंड 13/24 तक के रूझान सामने आ चुके हैं। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन जी…
-
दिल्ली दहला, देश सहमा! 8 की मौत, 3000KG विस्फोटक, और आतंकियों में ‘डॉक्टर’!

Harvkat Hindi News App हर खबर सबसे पहले Install नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली कल शाम एक भीषण आतंकी हमले से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए जबरदस्त धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से 24 लोग घायल बताए जा रहे…
-
Making Business, Finance, and Technology Simple, Smart, and Human

Harvkat Hindi News App हर खबर सबसे पहले Install Walk into any corporate lobby, open a financial newspaper, or scroll through the endless chatter on social media, and you’ll hear the same buzzwords thrown around: liquidity crunch, angel investors, AI disruption, tax arbitrage, ESG mandates. For most people, these terms sound intimidating like a foreign…

Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?