“हम तुम्हें गर्व महसूस कराएंगे…” – शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को पत्नी हिमांशी की विदाई ने दिल पिघला दिया
नई दिल्ली/करनाल:
देश की सेवा करते हुए शहीद हुए इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को जब उनकी पत्नी हिमांशी ने अंतिम विदाई दी, तो हर आंख नम हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं जब नवविवाहिता हिमांशी अपने शहीद पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़ीं।
7 दिन पहले हुई थी शादी, आज थी विदाई
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और हिमांशी की शादी महज 16 अप्रैल को हुई थी। दोनों ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए कश्मीर की वादियों को चुना था। कौन जानता था कि वह यात्रा उनके जीवन की सबसे दर्दनाक याद बन जाएगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में विनय शहीद हो गए।
“प्राउड ऑफ यू…” – शहीद के ताबूत से लिपटी हिमांशी
जब विनय का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया, तो हिमांशी उनके ताबूत से लिपट गईं। आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने कहा –
“प्राउड ऑफ यू… मैं ईश्वर से करती हूं कि तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुमने अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पल जिए, और हम हर तरह से तुम्हें गर्व महसूस कराएंगे।”
उनके इन शब्दों ने वहां खड़े हर इंसान को झकझोर दिया।
वर्दी में मुस्कान, माहौल में मातम
ताबूत के पास विनय की एक तस्वीर रखी थी, जिसमें वे नौसेना की वर्दी में मुस्कुरा रहे थे। वहीं, पास खड़ी हिमांशी कांपते हाथों से तिरंगे को छू रही थीं। भारतीय नौसेना के अधिकारी श्रद्धांजलि दे रहे थे – सिर झुके, आंखें नम। पूरा माहौल शोकाकुल था।
हरियाणा के करनाल के होनहार सपूत
विनय नरवाल हरियाणा के करनाल जिले के निवासी थे। पड़ोसी उन्हें एक होनहार और अनुशासित युवा मानते थे। उन्होंने देश की सेवा के लिए नौसेना को चुना था और फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए। उनका बलिदान ना सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
#WATCH | Delhi: Wife of Navy officer Lt Vinay Bhardwaj, who lost his life in the Pahalgam terrorist attack, pays her last respects at Palam Technical Airport.
Lt Vinay Bhardwaj had recently got married. pic.twitter.com/ALdR8yQ8TV
— ANI (@ANI) April 19, 2024
सपनों का घर, जो अधूरा रह गया…
हिमांशी की आंखों में अब भी उस घर का सपना तैर रहा है जिसे उन्होंने विनय के साथ मिलकर बसाने की कल्पना की थी – बच्चों की किलकारियों से भरा घर, साथ बिताई गई शामें, और वो भविष्य जो अब कभी नहीं आएगा।
Harvkat News विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
जय हिंद। वंदे मातरम्।