Kalki Movie ka Total Budget
नमस्कार क्या हाल चाल Kalki 2898 Movie के trailer के बाद सोशल मीडिया पर इसकी फैन थरी के फर्रे घूम रहे हैं. रिएक्शन चैनल्स वाले 3 BH के जितना बड़ा मुंह फाड़े किलो के भाव व्यूज बटोर रहे हैं इतने व्यूज कि उनकी वर्चुअल झोली फटी जा रही है हमारी ह्यूमन रिसोर्स का हमसे ज्यादा इस्तेमाल तो वह कर ले रहे हैं. खैर और प्रभास फैंस का तो क्या ही कहे मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह एक प्रभास मिनिस्ट्री भी बनाएं जहां उनके फैंस को मैनेज किया जा सके भाई लोग इतने एक्साइटेड थे कि सोशल मीडिया पर ट्रेलर आने से पहले ही इसकी क्लिप्स वायरल कर दी 600 करोड़ की फिल्म का ट्रेलर ₹600 का डेटा पैक डलवाने वालों ने लीक कर दिया बताइए.
kalki Movies पर पब्लिक का रिएक्शन | Public reaction on Kalki Movies
अब इतना सब कुछ होने के बाद सबसे जरूरी था पब्लिक का रिएक्शन जो इस ट्रेलर के बारे में काफी अच्छा मिला है 4 ग्राम ड्यून दो चम्मच स्टार वर्स और स्वादानुसार ब्लेड रनर को हल्की आंच पर पका कर इसमें महाभारत का तड़का लगाने वाले डायरेक्टर नाग अश्विन को अब पब्लिक आग अश्विन बुलाने लगी है लेकिन एक चीज जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छी लगी वो है इस ट्रेलर का ओवरऑल पैकेज उतना ही दिखाया जितना जरूरी था बाकी जो नहीं दिखाया वही दिखाने के लिए तो इसे थिएटर में रिलीज कर रहे हैं भैया पैसा लेकर आओ एंजॉय करके जाओ
हर कोई अंबानी जी जितना संत आदमी थोड़ी होता है कि सब कुछ फ्री में दे देगा. अब जब भी इतनी बड़ी फिल्म प्लान की जाती है तो तीन चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। सबसे पहला बजट एलोकेशन आदि पुरुष ने तो देश को इतना सिखा ही दिया है कि शेरवानी भले लाखों रुपए की खरीद लो लेकिन पतलून की सिलाई कमजोर हो तो इज्जत का फिक्स डिपॉजिट टूटते देर ही नहीं लगती यानी अगर बजट गलत जगह लगा दिया तो फिल्म की भी लगने में देर नहीं लगेगी कम से कम Kalki Movie के ट्रेलर ने तो इतना अ श्योर किया है कि पैसा सही जगह लगाया है बढ़िया BFX स्टूडियो को हायर किया है और उसी के हिसाब से एक्सन blog भी तैयार किया है.
दूसरी सबसे बड़ी बात होती है एग्जीक्यूशन दरवाजे पर बारात बुलाने के लिए तैयारी भी तो वैसे ही करनी होगी है कि नहीं तो वही तैयारी इसके मेकर्स ने भी कर रखी है कहानी के बारे में तो फिल्म के आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन विजुअल्स को लेकर BJM और सेट डिजाइंस में इनके मेकर्स ने बाजी मारी है सिर्फ एक फिल्म के लिए भाइयों ने 7 करोड़ लगा के पूरी कार ही बनवा दी एक एनिमेटेड प्रीलूड भी OTT पर रिलीज करके इस वर्ल्ड बिल्डिंग को दिखाया गया है.
Kalki 2898 ad Budget कितना है ।
एग्जीक्यूशन के मामले में भी ये फिल्म बढ़िया तो दिख रही है लेकिन मार्केटिंग वो एक ऐसी चीज होती है जहां पर ये थोड़ा हिट एंड मिस हो रही है इसके प्रमोशन का बजट ( Kalki ad Budget ) 40 से 60 करोड़ का रखा गया ऐसा बोला जा रहा है लेकिन इसके मेकर्स वहीं पर सबसे ज्यादा सेंसरशिप लगा रहे हैं जहां पर इस फिल्म का प्रमोशन सबसे तगड़ा होगा बोले तो youtube’s को ब्लॉक कर दिया गया है. ये वही कम्युनिटी है जो सबसे ज्यादा आपकी फिल्मों को प्रमोट करती है भैया वो भी फ्री में तो यहां तो कम से कम थोड़ा ध्यान रखा जा सकता था लेकिन ठीक है भाई आपका पैसा हमें क्या इस ट्रेलर ने हमारे दो सबसे बड़े भ्रम तोड़ दिए हैं.
पहला तो ये कि हम लोग बहुत ज्ञानी हैं दूसरा ये कि अमिताभ बच्चन एक्शन बिल में नहीं कर सकते ज्ञानी लोगों का कहना था कि ये कहानी Kalki Vs Kalyug की है जबकि ट्रेलर साफ बता रहा है कि फिल्म में ना तो कलयुग है और कल्की भगवान का तो जन्म भी नहीं हुआ है फैन सीरीज बनाने वाले हमारे मेहनती एस्परेंस का एंड मूमेंट पर सिलेबस ही बदल गया बताइए वहीं दूसरा सबसे बड़ा भ्रम जो टूटा है वो ये कि 70 साल के बाद बंदे परफॉर्म नहीं कर सकते खैर इसका भ्रम तो मोदी जी ने भी हाल में तोड़ा है. Modi Ji ( मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ) लेकिन अमिताभ बच्चन को जिस तरह से अश्वत धमा प्रेजेंट किया गया है वो लाजवाब है पूरे ट्रेलर में प्रभास को उन्होंने आउट साइन किया है बॉस अश्वत थामा को जिस हिसाब से इन्होंने इस कहानी से जोड़ा है वो काफी इंटरेस्टिंग है महाभारत में सोते हुए द्रौपदी के पुत्रों को मारने और उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे पर ब्रह्मास्त्र चलाने के लिए जिन अश्वथामा को कलयुग के अंत तक पीड़ा सहने का श्राप श्री कृष्ण जी द्वारा दिया गया था उसकी मुक्ति का मार्ग भी गर्भ में पल रहे बच्चे की रक्षा करने से निकलेगा.
अब तक इसके सारे प्रमोशनल मटेरियल में हम अश्वत्थामा को एक बच्चे के आसपास देखते हैं जो हमेशा उसे उसके पापों की याद दिलाता है ब्रिलियंट अमेजिंग वहीं ऐसा कहा जाता है कि कलयुग से होने वाले आखिरी वॉर में भगवान कल्की के साथ सात चिरंजीवी लड़ेंगे इसमें कृपाचार्य ,ऋषि व्यास , विभीषण, हनुमान जी, परशुराम, राजा बली और अश्वत्थामा भी शामिल है. इनमें से दो शिव के अंश हैं इस फिल्म एक शिव का अंश तो दिख चुका है दूसरा शायद प्रभास हो क्योंकि उनका नाम भैरवा है जो महादेव के भैरव से लिया गया है कहानी भी काशी में एजिस्ट करती है तो ये लॉजिक भी ठीक बैठता है सब मिलाकर इसको लेकर बस बहुत ज्यादा बन चुका है अब जल्दी इसके गाने रिलीज कर दीजिए तो मजे आ जाए बाकी आपका इसके बारे में क्या कहना है कमेंट करके जरूर बताना।