Breaking News: ये घटना लखमीनिया स्टेशन के है Munger से Telrth जाने वाली ट्रेन DMU में चढ़ने के दौरान एक महिला की पर्स समेत उनके गले का सोने चैन क्षीण लिया है. पीड़ित महिला अपने एक बच्चे के साथ सफर पर जा रहीं थीं उनका का कहना है जब उनके साथ जब ये घटना हुई तो उसने जोर-जोर से चिल्लाइ लेकिन चोर समान लेकर भगाने में सफ़ल रहा.
महिला का कहना है कि Balia-Lakhminia स्टेशन पर किसी तरह की कोई भी सुरक्षा नहीं है. यहां पर कभी भी कंही भी किसी के साथ कुछ भी घटना हो सकता है. कहना की Lakhminia स्टेशन पर ना ही CC TV नहीं है न ही यहां पर RPF का कोई जवान होते हैं.
बता दें यहाँ पर आए दिन ये घटना होती रहती है. महिला की ये भी कहाना है कि उसने जब इसकी शिकायत जब RPF के करने गई तो उसने कहा इसमे मैं कुछ नहीं कर पाउंगा. लेकिन जब ये शिकायत स्टेशन मास्टर को की गई तो उसने कहा हम इस पर कार्रवाई करेंगे. आपको बता दे कि ये घटना दिन में हुई है घटना 13/07/2024 को हुई थी. अब लोग Lakhminia पर सुरक्षा की व्यवस्था बहुत ही कम है जिससे आए दिन ये घटना बढ़ती जा रही है.
Latest News
विजय माल्या ने कर्नाटक हाई कोर्ट में दायर की याचिका, कहा ‘बैंकों ने वसूली की अधिक राशि’
WhatsApp Channel Join Now बेंगलुरु, 7 फरवरी (Harvkat News): भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को कर्नाटक हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर दावा किया कि बैंकों ने उनसे लिए गए कर्ज से कहीं अधिक राशि वसूल की है। माल्या का कहना है कि बैंकों पर 6,200 करोड़ रुपये का कर्ज था, जबकि इससे…
शादी के मंडप में दारोगा ने कांस्टेबल को प्रेम प्रसंग से गर्भवती होने के बाद हुआ विवाद, कांस्टेबल सचिन कुमार
प्रेम प्रसंग, गर्भावस्था और शादी के बीच थप्पड़ – दारोगा सचिन कुमार सस्पेंड WhatsApp Channel Join Now नवादा (बिहार): बिहार के नवादा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेम प्रसंग शादी तक तो पहुंचा, लेकिन मंडप में ही विवाद इतना बढ़ गया कि दारोगा सचिन कुमार को सस्पेंड…
दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के ‘दबाव की रणनीति’ पर चुनाव आयोग का पलटवार
WhatsApp Channel Join Now दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच टकराव तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए और इसका एक वीडियो भी सार्वजनिक किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी…