एजाज खान पर रेप का आरोप, ‘हाउस अरेस्ट’ शो से जुड़ा विवाद गहराया | पुलिस तलाश में जुटी
मुंबई: ‘हाउस अरेस्ट’ फेम एक्टर एजाज खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि एजाज खान ने उसे अपने शो में काम देने का वादा कर नजदीकियां बढ़ाईं और धर्म बदलकर शादी करने का झांसा देकर रेप किया।
क्या है मामला?
एक्ट्रेस के अनुसार, एजाज खान ने उसे Ullu App पर प्रसारित अपने शो हाउस अरेस्ट में होस्ट की भूमिका देने के लिए बुलाया। शूट के दौरान एजाज ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया और बाद में धर्म परिवर्तन कर शादी करने का वादा किया। इसके बाद उन्होंने पीड़िता के घर जाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया।
किन धाराओं में मामला दर्ज?
चारकोप पुलिस ने एजाज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 64, 64(2M), 69, और 74 के तहत FIR दर्ज की है।
पुलिस के संपर्क से बाहर हैं एजाज
पुलिस के अनुसार, एजाज खान इस वक्त फरार हैं और उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। पुलिस ने उनके निवास पर दबिश दी, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे। चारकोप पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है।
पहले से विवादों में रहा है ‘हाउस अरेस्ट’
बता दें कि एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट, जो हाल ही में Ullu App पर रिलीज़ हुआ था, अश्लील कंटेंट को लेकर पहले ही विवादों में रहा है। शो में महिलाओं के कपड़े उतरवाने और आपत्तिजनक सीन दिखाने को लेकर भारी आलोचना हुई थी, जिसके बाद शो को बैन कर दिया गया और प्लेटफॉर्म से सभी एपिसोड हटा दिए गए।
महिला आयोग ने भेजा समन
इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और Ullu App के CEO विभु अग्रवाल और एजाज खान को 9 मई को तलब किया है। आयोग ने एप पर असभ्य और अश्लील सामग्री दिखाने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।
Tags: #AjazKhan #RapeCase #HouseArrestShow #UlluAppControversy #NationalCommissionForWomen