WhatsApp Channel Join Now
आज की बड़ी खबर मंझौल पुलिस ने किया सालों से फरार वारंटी को गिरफ्तार भेजा जेल शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत एक खैरा टोला से अपर थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर वारंटी रंजन सदा को गिरफ्तार कर लिया उक्त बाबत अपर थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि बेगूसराय पुलिस कप्तान मनीष कुमार के आदेशानुसार कई सालों से फरार अभियुक्त मंझौल खैरा टोला निवासी बाटो सदा के पुत्र स्थाई वारंटी रंजन सदा को गिरफ्तार कर विधिवत न्याय अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के पश्चात जेल भेज दिया गया है.
छापेमारी दल में पीएसआई मृत्युंजय कुमार के साथ मंझौल पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!