देश भर में 1 जुलाई से नए अपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं जिसके बाद आईपीसी यानी इंडियन पीनल कोर्ड की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023 लागू हो जाएगी तो वहीं CRPC की जगह भारतीय सुरक्षा संहिता 2023 और इंडियन एक्सीडेंट एक्ट की जगह भारतीय साक्षी अधिनियम 2023 लागू होंगे.
लिहाजा 1 जुलाई से हत्या जैसे कांड में लगने वाली IPC 302 की धारा बदलकर 103 हो जाएगी धोखाधड़ी की धारा 420 की जगह 318[4] हो जाएगी द कैती की जो धारा है वह 395 की जगह अब धारा 310 [2] होगी और इसी के तहत यह मुकदमा दर्ज होगा, चोरी का धारा जो होगी वह 378 की जगह 303 [1] हो जाएगी वहीं तेजाब हमले में 326 [A] की जगह 124 [A] के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा जबकि दुष्कर्म की धारा 376 [1] की जगह धारा 64 [1] होगी नए कानूनों को लेकर पुलिस कर्मियों को एसपीओ ने PPT और बुकलेट के जरिए ट्रेनिंग दी है वहीं बुकलेट की मदद से पुलिस कर्मी नई धाराओं के बारे में जानकारी ले सकते इसके बावजूद अगर किसी को दिक्कत आती है. तो उसकी समस्या का समाधान कराया जाएगा|