विस्तार
मुजफ्फरपुर में सोमवार की शाम SDM पूर्वी अमित कुमार के आवास में गोपनीय शाखा के कार्यालय के पास एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट की बिल्डिंग मैटेरियल के रूप में इस्तेमाल लकड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। घटना के वक्त एसडीएम की पत्नी अपर्णा श्रेया पढ़ाई कर रही थीं। अचानक बड़ी लकड़ी के गिरने से एसडीएम पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं और बेहोश हो गईं। उसके बाद मौके पर मौजूद कर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं, इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही के मामले में ठेकेदार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामूचक रोड का बताया गया है।
मामले की जानकारी के बाद से एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि पूर्व से बिल्डिंग निर्माण को लेकर संबंधित ठेकेदार और बिल्डर को नियम के अनुसार काम करने का निर्देश दिया गया था। उसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही थी। आज शाम को यह लापरवाही बड़ी घटना के रूप में सामने आई है, जिसमें परिवार की सदस्य मेरी पत्नी गंभीर रूप में चोटिल हुई है और उनकी जान बच गई है। यही नहीं, अगर थोड़ी सी भी सतर्कता नहीं दिखाई गई होती तो जान भी जा सकती थी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में पूरा कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया है और भारी नुकसान हुआ है। फर्नीचर कागजात और अन्य सामग्री को भी भारी नुकसान हुआ है। इस मामले में नगर निगम सहित अन्य विभाग को लिखित शिकायत करवाई गई है। पुलिस को जानकारी दी गई है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। शहरी क्षेत्रों में इन दिनों लगातार ही बिल्डिंग बायलॉज नियम का उल्लंघन जिस तरह निर्माण कराए जाने का रहा, यह बहुत ही गंभीर मामला है।