दोस्तों सिम कार्ड को लेकर नियम में बदलाव 1 जुलाई 2024 से होना है तो आज मैं आपको बताऊंगा कि 1 जुलाई 204 से होने वाले बदलाव क्या है दरअसल मैं आपको बता दूं कि टेलीकम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फैसला किया है सिक्योरिटी को लेकर जो सिम कार्ड पोर्ट होता है इसके नियम में बदलाव करने का जो लागू होगा 1 जुलाई 2024 से सबसे पहले जान लीजिए कि सिम पोर्टेबिलिटी होता क्या है.
What is SIM portability?
तो देखिए सिम पोर्टेबिलिटी में ना सिर्फ ऑपरेटर चेंज होता है बल्कि ओनर भी चेंज कर सकता हैं आप लोग जैसे आप लोग अगर jio- SIM लिए है तो Airtel में जाना है यदि Airtel का sim है तो JIO में जाना है तो आप sim port करते हो और port request करते हो आप PORT स्पेस देकर आप अपने मोबाइल नंबर देकर आप 1900 पर sms संदेश भेजना होता है. उसके बाद आपको 1901 पर tele-verification रिलाई मिल जाता है जिसमें आपका यूपीसी कोड होता है और यह यूपीसी कोड अपने आप में बहुत ही पावरफुल होते हैं पावरफुल क्यों होते हैं कि जिसको भी आप ये UPC कोड दोगे तो वो आसानी से वो नंबर जो आप पोर्ट करवाए हैं पोर्ट किए हैं वो वो ले सकता है निकाल सकता है.
जैसे Owner ट्रांसफर में क्या होगा कि अगर मान लो कि कोई सिम आपका है और आप ये यूपीसी कोड अपने भाई को देते हो तो वो अगर चाहे तो अपने ही आईडी से वो नंबर निकाल सकता है जी हां और जिसमें जिस भी कंपनी का चाहे वो वो कंपनी में वो जा सकता है. दरअसल मैं आपको बताऊं कि ऐसे ज्यादातर लोग पहले करते थे जिनको खुद का पता नहीं होता था कि किसके नाम से यह सिम कार्ड है और लगता था कि दूसरे के नाम से सिम कार्ड है तो वो अपने आप पर ट्रांसफर करवाने के लिए पोर्ट आउट या पोर्ट इन का सहारा लेते थे अब ऐसे ही इसी चीज को लेकर ना फ्रॉड भी हो रहे हैं.
सिम शॉप के बारे में आपको मालूम ही होगा जैसे आपका पुराना सिम कार्ड हो जाता है या टूट जाता है या नेटवर्क नहीं आता है तो तुरंत जाकर आप कंपनी में जाते हो और वहां पर सिम कार्ड ले लेते हो या रिप्लेस करवा लेते हो कि भैया पुराने सिम कार्ड काम नहीं कर रहे हैं या नष्ट हो गए हैं मुझे इसी नंबर से नया सिम कार्ड दे दो उसमें होता यह है कि अगर jio का sim चेंग करवा रहे हो jio का ही sim ले पाते है अगर दूसरे ऑपरेट में जाना है तो port करवाना पड़ता है. तो फ्रॉड होता कैसे है.
SIM Port नियम कब से लागू होगा ( When will the SIM Port rule come into effect? )
आजकल तो अनजान लोगों को तो OTP शेयर तो करते नहीं है लेकिन अब फ्रॉड जो हो रहे है sim स्वप्न से हो रहे है. जैसे कि फ्रॉड करने बाले क्या करते है कहीं से भी आपका वो आईडी इकट्ठा कर लेते थे और उसके बाद रिप्लेस मतलब सिम शॉप करवा ले ते थे कि हां मेरा सिम खराब हो गया और वो सिम कार्ड वो निकाल लेते थे और उसके बाद क्या करते थे कि पोर्ट आउट कर देते थे पोर्ट आउट करने के बाद जिस भी आईडी से चाहे उस आईडी से वो सिम कार्ड ले पाते थे दूसरे ऑपरेटर का काफी आसानी से तो 1 जुलाई 2024 से बदलाव यह होने जा रहा है कि अगर आप नया सिम लिए हैं मतलब सिम शॉप करवाए हैं या रिप्लेस करवाए हैं तो वो तो आपका एक से दो घंटा में आसानी से चालू हो जाता है तो नियम यह लगेगा 1 जुलाई 2024 से कि अगर आपने सिम नया दिया है या सिम सॉप करवाया है तो आपको 7 दिन इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद ही आप वोटिंग रिक्वेस्ट दे सकते हो.
पहले यह होता था कि आप पुराने वाले सिम अगर खराब हो गया तो ले लिए या फिर नया कोई सिम ले लिए और लग ले तुरंत आकर जो है आप वहां पर पोर्ट करवा लेते हैं और पोर्ट करवाने के बाद किसी दूसरे ऑपरेटर में चले जाती हैं अब यहां पर नियम ये कहेगा कि आपको 7 दिन इंतजार करना पड़ेगा तभी जाकर आप किसी दूसरे ऑपरेटर में जा सकते हो तो इससे फ्रॉड कैसे रुकेगा भाई तो अगर कोई आपके ना से सिम शॉप करवा लिया है तो उनको उतना जल्दी मतलब पोट नहीं करवा सकता अपने आईडी पर नहीं ले सकता और तब तक सात दिनों का जो वक्त मिलता है यह बहुत मिलता है आपको मालूम चल जाएगा कि मेरा सिम कार्ड खराब हो गया है फिर आप स्वयं जो उसका रहोगे ना मतलब आपके पास आईडी वगैरह रहेगा उससे आप वो सिम ले सकते हो लेकिन पहले फ्रॉड करने वाले यह करते थे कि सिम कार्ड मतलब स्वप करवा लेते थे और उसके बाद तुरंत पोर्ट करवा देते थे और दूसरे कंपनी में चले जाते थे अपने आईडी देकर और चाहकर भी आप कुछ नहीं कर पाते थे.
SIM port दुबारा कितने दिन मे होगा.
तो अब आपको यहां पर 7त दिनों का बीच में समय मिल जाएगा 7 दिन से पहले वो किसी आईडी पर चेंज नहीं कर सकते हैं किसी अदर ऑपरेटर में नहीं जा सकती हैं तब तक तो आपको मालूम चल जाएगा कि मेरा सिम शॉप हुआ है या फिर कहीं और चालू हो रखा है तो तुरंत आप जाओगे जिसका जो ऑपरेटर है वंहा से sim वापस आपने नाम करवा सकते हैं. बहुत जल्द यह भी नियम आएगा कि अगर आप नंबर सेव नहीं किए हैं ना तो भी अगर आपके नंबर पर कॉल आता है तो सामने वाला का नाम बताएगा और जो ओरिजिनल नाम रहेगा ना वो बताएगा जिसे कॉलर आईडी कहा जाता है तो जो ओरिजिनल नाम रहेगा जो सिम कार्ड पर नाम रहेगा वही नाम यहां पर आपका शो हो जाएगा तो यह बहुत अच्छा रहेगा और आपको बता दूं कि यह नियम पहले से ही है कि आप एक आईडी पर नौ ही सिम ले सकती हैं ठीक है नौ से ज्यादा नहीं ले सकती हैं.
तो इस बात को भी ध्यान में रखिएगा तो 1 जुलाई 2024 से जो नियम लागू किया जा रहा वो सिक्योरिटी लिहाज से लागू किया जा रहा और काफी अच्छा है पहले मतलब सिम स्वाइप कराके पोर्ट करवा लेते थे तुरंत और आपका सिम चला जाता था लेकिन अब आपको सात दिनों का मौका जरूर मिलेगा 7 दिन बाद ही कोई उसे पोर्ट करवा पाएगा चाहे आप रहो या फिर कोई और रहे.