यह फोटो देखेंगे तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी माथा चकरा जाएगा जी हां बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा होते-होते बचा घटना समस्तीपुर की है समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर पूसा स्टेशन के समीप एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर से खुलने के बाद जैसे ही पूसा स्टेशन के पीछे संपर फाटक के समीत पहुंची कि इंजन में लगी दो बॉगी आगे निकल गई और बाकी की बॉगी पीछे छूट गई.
यह देख यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया डाउन लाइन से जा रही दानापुर जयनगर इंटर सिटी के ड्राइवर की नजर अलग हुई ट्रेन पर पड़ी तो ट्रेन रोककर इसकी सूचना ड्राइवर को वॉकी टाकी से दी जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन रोककर पीछे किया बाद में रेलवे विभाग की टीम दोनों भाग को जोड़कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया बता दें कि दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति अपने निर्धारित समय से 7 मिनट विलंब से 9:4 पर खुली थी यह ट्रेन पूसा स्टेशन से पहले जब पहुंची तो इंजन से सटे दो बॉगी के बाद कंप्लिंग टूट गया जिससे ट्रेन दो भागों में बट गया और इंजन दो बॉगी को लेकर आगे निकल गई यह देखकर यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया गनीमत रही कि डाउन लाइन से आ रही दानापुर जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ड्राइवर की नजर इस पर पड़ी तो वह ट्रेन रोककर पहले बिहार संपर्क क्रांति के ड्राइवर को इसकी सूचना दी फिर बिहार संपर्क क्रांति के ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर वापस पीछे छूटे बॉगी के पास लाया बाद में रेलवे की टीम पहुंचकर टूटे कंप्लिंग को ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया हालांकि यह पूरा जांच का विषय है कि ट्रेन दो भागों में किस तरह से बट गई समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए हैं.