बेगूसराय: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने एक आक्रोश मार्च का आयोजन किया। यह मार्च बरोनी नगर परिषद स्थित बड़ी काली मंदिर से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए संपन्न हुआ।
नेताओं ने रखी अपनी बात
मार्च के दौरान विहिप जिला सह मंत्री रोशन मिश्रा ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को विश्व का हिंदू समाज सहन नहीं करेगा। हम भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि निहत्थे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।”
प्रखंड संयोजक मनीष बिहारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे कृत्यों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाकर और वहां के लोगों को प्रताड़ित कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर के पुजारी को शीघ्र जेल से रिहा किया जाए और अत्याचार बंद किए जाएं।”
हीप नगर अध्यक्ष अर्जुन पोदार ने कहा, “अगर यह अत्याचार जारी रहे, तो हिंदू समाज और संघ के अनुषंगिक संगठन मजबूर होकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।”
मार्च में भाग लेने वाले प्रमुख व्यक्ति
इस आक्रोश मार्च में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता, जिनमें जितेंद्र गुप्ता, रजनी सिंह, मुकुंद सिंह, सुभाष सिंह, लक्ष्मण साहू, आकाश चंद्रवंशी, सुजीत चंद्रवंशी, पंकज चंद्रवंशी, संतोष साह, नंद किशोर गुप्ता, अंकित सिंह, गौरव चंद्रवंशी और अशोक राम जैसे लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।