डिप्टी सीएम Vijay Kumar Sinha का लालू फैमिली पर तीखा हमला: ‘आरक्षण का मतलब परिवारवाद नहीं’
ब्रेक के बाद एक बार फिर आपका स्वागत है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरक्षण के मुद्दे पर आरजेडी और लालू प्रसाद यादव की फैमिली पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी अपने ही दल के अंदर आरक्षण लागू करने में असफल रही है। उन्होंने इसे परिवारवाद को बढ़ावा देने की साजिश करार दिया।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “आज आरजेडी के आरक्षण का मतलब परिवारवाद की जिम्मेदारी है। इनके परिवार के लोग 15 साल तक सत्ता में रहे लेकिन आरक्षण लागू करने का काम नहीं किया। अब ये लोग समाज में उन्माद फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा में बेटा रहेगा, विधान परिषद में माता रहेंगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष पिता बनेंगे, और राज्यसभा में बेटी जाएगी। यही है आरजेडी का आरक्षण। इसका मतलब है परिवारवाद की जमींदारी बढ़ाने की व्यवस्था।”
डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आरक्षण सबके विकास और समानता के लिए है। उनका उद्देश्य है सबका साथ, सबका विकास।”
विजय सिन्हा के इन बयानों ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। आरजेडी की ओर से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।